नई दिल्ली कांस्टीटूशनल क्लब में आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मलेन मरीन दिनांक 14 मई 2017 को अधिकांश प्रदेशो व उनके जनपदों के लघु माध्यम समाचार पत्रो के प्रकाशक संपादक पत्रकार व छायाकार व पदाधिकारी भारी संख्या में शामिल होकर समाचार पत्रों की कठिनाइयों व उत्पीरण के सम्बन्ध में चर्चा की और राज्य सूचना व प्रसारण मंत्री श्री राज्यवर्धन राठौर जो इस कार्यक्रम मैं बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे। उनके समक्ष एक मांग पत्र रखा जिसमे मुख्यता 15 जून 2016 की डी ए वी पी द्वारा जारी की गयी नयी पालिसी को निरस्त किया जाने की मांग की गयी। साथ ही डी ए वी पी के द्वारा बिना भेदभाव के विज्ञापन वितरण और उसके भुगतान में पारदर्शिता लायी जाए। 6 मास तक लगातार प्रकाशित समाचार पत्र को पूर्व की भांति सरलीकरण करके विज्ञापन मान्यता दी जाये।
लघु मध्यम समाचार पत्रों के प्रेस कार्यालय व प्रेस मशीनों में डी ए वी पी व आर एन आयी द्वारा किये जा रहे छापो को तुरंत बंद किया जाए। और इसके अतिरिक्त एक ऐसा मांगपत्र भी दिया गया जिसके ना माने जाने पर हज़ारो परिवार भुकमरी के कगार पर आ खड़े हो जायेंगे और सैकड़ों बेरोज़गार ही