शार्ट टर्म गेन की बजाए लंबी अवधि के निवेशों पर ही ध्यान देना चाहिए – के एस राव
चण्डीगढ़।9 जून
निवेशकों को जागरूक करने के लिए सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त इन्वेस्टर्स एसोसिएशन्स ने आज चंडीगढ़ पी जी आई के भार्गव ऑडिटोरियम में निवेश कुंभ आयोजन हुआ । यह आयोजन सिटिजंस अवेयरनेस ग्रुप, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा था ,जिसमें वित्त विशेषज्ञ आम निवेशकों को वित्तिय निवेश के गुण बांट रहे थे ,
धीरेंद्र सिंह सी ई ओ वैल्यू रिसर्च ने मौजूद निवेशकों की जिज्ञासाओं का निवारण भी किया ,
के एस राव हेड इन्वेस्ट र एडुकेशन ने बताया कि नए निवेशकों के लिए म्यूच्यूअल फण्ड उपयुक्त है और हमें शार्ट टर्म गेन की बजाए लंबी अवधि के निवेशों पर ही ध्यान देना चाहिए ,
सुरिंदर वर्मा सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप ने सभी पैनलिस्ट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ,वैसे म्यूचुअल फंड के जरिए सिर्फ इक्विटी या शेयर बाजार में ही नहीं, बल्कि डेट, गोल्ड और कमोडिटी में भी पैसे लगाए जा सकते हैं. लेकिन अगर आपको शेयर बाजार की ज्यादा समझ नहीं है या आप इसमें लगाए गए अपने पैसे की निगरानी के लिए वक्त नहीं निकाल सकते, तो म्यूचुअल फंड निश्चित तौर पर आपके लिए बेहतर माध्यम है,
सबसे पहले तो आपको ये तय करना है कि आपके निवेश का मकसद क्या है, आप कितना निवेश कर सकते हैं और कितने समय के लिए इसमें बने रह सकते हैं. अगर आपको साल-दो साल के लिए निवेश करना है, तो उसके लिए अलग म्यूचुअल फंड होंगे. अगर आपको 5, 7, 10 साल या इससे भी ज्यादा समय के लिए निवेश करना है, तो उसके लिए दूसरे म्यूचुअल फंड होंगे.